राजस्थान में इन रूट पर चलेंगी कल से रोडवेज बसें, ऑनलाइन मिलेगा टिकट

0
849

जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों को सीमित संख्या में चलाने की फैसला लिया है। 23 मई से ग्रीन, ओरेंज जिलों में बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं रेड जोन वाले 12 जिलों में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। आवागमन के दौरान अगर रेड जोन क्षेत्र आएगा तो यहां से बसें बाइपास होते हुए निकलेंगी।

बसों के लिए अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा, जो आरएसआरटीसी वेबसाइट, मोबाइल एप और ई मित्रों के जरिए किया जा सकता है। बस स्टैंडों पर खिड़की से टिकट नहीं मिलेगा। बसों में सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जाएगी। एक बस में अधिकतम 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे। बसें शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच संचालित नहीं होगी। वहीं मास्क अनिवार्य होगा।

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बायपास और चौमूं पुलिया से बसों का संचालन होगा। वहीं सिंधी कैंप से सिर्फ श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन रहेगा। रोडवेज के एमडी नवीन जैन ने बताया कि जिन यात्रियों को यात्रा करनी होगी वे ऑनलाइन माध्यम से अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं। अगर मेडिकल एमरजेंसी के कारणों के चलते बसों का संचालन रोकना पड़ता हैं तो यात्री को पूरा रिफंड किया जाएगा। रोडवेज ने इस संबंध में कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं। यात्री 9549456745 और टोल फ्री नंबर 18002000103 पर जानकारी ले सकते हैं।

इन मार्गों पर अलग—अलग समय होगा संचालन

  • जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर से धौलपुर, करौली, अलवर, वापसी जयपुर
  • जयपुर दुर्गापुरा से सवाईमाधोपुर, झालावाड़ वापसी जयपुर
  • जयपुर 200 फीटबायपास से बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ वासपी जयपुर
  • जयपुर चौमूं पुलिया से चौमूं वापसी जयपुर
  • कोटपूतली से अलवर वापसी कोटपूतली
  • शाहजहांपुर से कोटपूतली वापसी शाहजहांपुर
  • शाहजहांपुर से चौमूं वापसी शाहजहांपुर
  • दौसा से शाहपुरा वापसी दौसा
  • जयपुर दुर्गापुरा से टोंक वापसी जयपुर
  • जयपुर चौमूं पुलिया से सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नोहर, हनुमानगढ़ होते हुए गंगानगर
  • हनुमानगढ़ से गंगानगर
  • घड़साना से गंगानगर
  • गंगानगर से भादरा
  • भादरा से हनुमानगढ