मुंबई। करोड़ो होम अथवा कार लोन लिए कस्टमर्स को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2 अगस्त को सस्ते कर्ज का तोहफा दे सकता है। थोक व खुदरा महंगाई दर में कमी के कारण आरबीई पर रेपो रेट में कमी करने का दबाव बढ़ गया है।
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ब्याज दरों में आधा फीसदी तक की कटौती कर सकते हैं।
अगर ऐसा हुआ तो फिर 20 साल के लिए 30 लाख रुपये के होम लोन पर 2.28 लाख रुपये की कमी आ सकती है। फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी HSBC की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई दर 4 फीसदी के सामान्य स्तर पर आ गई है।
0.25 फीसदी कमी पर इतना होगा होगा होम लोन
बुधवार को अगर आरबीआई होम लोन के रेट में 0.25 फीसदी की कमी करता है तो फिर 8.25 फीसदी की दर से 30 लाख रुपये के लोन पर केवल 31लाख 34 हजार 873 रुपये देने होंगे। वहीं अभी 8.5 फीसदी की दर से होम लोन की ईएमआई पर 32 लाख 48 हजार 327 रुपये देने पड़ रहे हैं। इस हिसाब से पूरे लोन पर 1.14 लाख रुपये की सेविंग होगी।