Whatsapp पर 8 लोगों को ऐसे करें विडियो कॉल, जानिए तरीका

0
886

नई दिल्ली। वॉट्सऐप पर अब एक साथ 8 लोगों को ग्रुप कॉलिंग किए जाने की सुविधा आ गई है। 8 लोग अब वॉट्सऐप पर एक साथ वॉइस या विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया है। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आईफोन यूजर्स के पास वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन हो। अगर आपका वॉट्सऐप वर्जन पुराना है तो ऐप स्टोर पर जाकर इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें। इससे पहले तक अधिकतम 4 लोग ही कॉलिंग पर बात कर सकते थे।

एक साथ 8 लोगों को विडियो कॉल करने का मतलब है कि आप अपने अलावा 7 और लोगों को जोड़ सकते हैं। ऐंड्रॉयड के लिए फिलहाल यह फीचर आने में देरी है, हालांकि इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए हम सिर्फ 4 लोगों को ही विडियो कॉल करेंगे। हालांकि तरीका 8 लोगों के लिए भी यही रहने वाला है। जानें तरीका-

ऐसे करें 8 लोगों को विडियो कॉल

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें
  • अब Chats और Status के बगल में बने Calls सेक्शन में जाएं।
  • अब नीचे बने + आइकन पर टैप करें। इससे कॉन्टैक्ट की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • यहां से किसी एक कॉन्टैक्ट के दाईं तरफ बने वॉइस या विडियो कॉल आइकन के जरिए कॉल करें।
  • जब वह कॉन्टैक्ट कॉल रिसीव कर लेगा तो ऊपर बने + साइन पर टैप करें।
  • फिर से कॉन्टैक्ट की लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहां से दूसरे कॉन्टैक्ट को चुनें।
  • अब इसी तरह अन्य कॉन्टैक्ट को एक-एक करके जोड़ते चले जाएं।