नयी दिल्ली। देश भर की मंडियों में सरसों की आवक कम होने से बुधवार को स्थानीय मंडी में सरसों की कीमतों में सुधार दिखाई दिया। मांग बढ़ने से मूंगफली गीरी में भी तेजी दिखी।बाजार सूत्रों ने बताया कि देश भर की तिलहन मंडियों में सरसों की आवक कम हो रही है और किसान कम दाम पर अपनी ऊपज को बेचने के लिए तैयार नहीं हैं।
इसके अलावा बृहस्पतिवार को सीपीओ और पामोलीन का आयात शुल्क मूल्य को घटाया जाना है जिससे कीमतें और घटेंगी। इस तथ्य के मद्देनजर कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमतों में भी गिरावट आई। एमएसपी पर सरकारी खरीद के कारण भी सरसों कीमतों में भी सुधार आया।
सरसों दाना की कीमत 4,350-4,375 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रही जबकि सरसों दादरी का भाव 80 रुपये के सुधार के साथ 8,680 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी की कीमतें 15-15 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 1,400-1,545 रुपये 1,470-1,590 रुपये प्रति टिन पर बंद हुई। बुधवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 4,350 – 4,375 रुपये। मूंगफली – 4,815 – 4,865 रुपये। वनस्पति घी- 975 – 1,080 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 – 2,025 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,680 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,400 – 1,545 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,470 – 1,590 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,800 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,650 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,630 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 6,260 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,750 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,600 रुपये। पामोलीन कांडला- 6,900 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,975- 4,025 लूज में 3,750–3,800 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,430 रुपये प्रति क्विंटल।