कोटा। लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए भामाशाहमंडी में फिर से गेहूं की नीलामी के साथ कारोबार शुरू हो गया है। मंडी के यार्ड नंबर दो में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद चालू है। पहले दिन दस ट्रॉली गेहूं आया है। वहीं जिले में अन्य खरीद केन्द्रों पर पहले दिन खरीद चालू नहीं हो पाई। लॉक डाउन की पालना नहीं होने पर प्रशासन ने गुरुवार को मंडी बंद करवा दी थी।
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन के बीच मंडी संचालन को लेकर बैठक हुई। इसमें सोशल डिस्टेसिंग की पालना कैसे करवानी है, इसका निर्णय किया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि अब खरीददार फर्म से केवल दो ही प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे तथा बेचवाल फर्म का मालिक ही रहेगा। मुनीम नीलामी में नहीं जाएंगे। जो बेचवाल मंडी में मौजूद नहीं होगा, उसके लिए 15 व्यापारियों की कमेटी बनाई गई है, जो उस माल को बेचने के लिए अधिकृत होगी।