सोना वायदा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, भाव 46,785 रु. प्रति 10 ग्राम हुआ

0
775

नई दिल्ली। भारत में गोल्ड ने बुधवार को 46,785 रुपए प्रति 10 ग्राम (एमसीएक्स भाव) के नए ऐतिहासिक उच्च स्तर को छू लिया। नए कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी और लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ाए जाने से निवेशकों में हताशा बढ़ी है और उन्होंने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड में निवेश बढ़ा दिया है। इसलिए सोने की कीमत में बढ़ोतरी आई है।

देश के प्रमुख कमोडिटी मार्केट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड की जून एक्सपायरी वाला वायदा भाव (जून फ्यूचर) दोपहर करीब 2 बजे 0.19 फीसदी तेजी के साथ 46,376 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान सिल्वर का मई फ्यूचर 1.12 फीसदी उछलकर43,807 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्र्रेड कर रहा था। इंट्र्राडे कारोबार में सिल्वर ने 44,584 रुपए प्रति किलोग्राम का ऊपरी स्तर छूआ।

देश में 46,450-47,000 रुपए के दायरे में ट्रेड कर सकता है सोना
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक विकास से जुड़ी चिंताओं और विभिन्न देशों व केंद्रीय बैंकों द्वारा जारी किए जा रहे राहत पैकेजों के बीच वैश्विक बाजार में दिनभर के कारोबार में सोने ने करीब 7 साल का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छू लिया लिया है।

दमानी ने कहा कि आईएमएफ की ओर से मंगलवार को जारी अनुमान के बाद जोखिम वाली संपत्तियों की बिकवाली शुरू हो गई। इसके साथ ही गोल्ड की लगातार हो रही खरीदारी से भी सोने को मजबूती मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 1,695-1,750 डॉलर के दायरे में और घरेलू बाजार में यह 46,450-47,000 रुपए के दायरे में ट्रेड कर सकता है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 के कारण आर्थिक गतिविधियों के बंद होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2020 में 3 फीसदी की गिरावट आने की आशंका है। यह 1930 की महामंदी के बाद सबसे बड़ी गिरावट होगी।

सोने ने 7 साल का ऊपरी स्तर हुआ
सोने का हाजिर बाजार (स्पॉट मार्केट) सोमवार को देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बंद था। वैश्विक बाजार में गोल्ड 1,727.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। पिछले सत्र में इसने 1,746.50 डॉलर का ऊपरी स्तर छूआ था, जो नवंबर 2012 के बाद का ऊपरी स्तर है।

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित एक्सचेंज ट्र्रेडेड फंड (ईटीएफ) ‘एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट’ की गोल्ड होल्डिंग मंगलवार को 0.8 फीसदी बढ़कर 1,017.59 टन पर पहुंच गई थी। दूसरी ओर पैलेडियम 0.6 फीसदी फिसलकर 2,205.25 डॉलर प्रति औंस पर, सिल्वर 1.1 फीसदी फिसलकर 15.64 डॉलर पर और प्लेटिनम 1.1 फीसदी उछलकर 783.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

गोल्ड में इन कारणों से चल रही है तेजी

  1. कमोडिटी विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि सुरक्षित निवेश साधन की मांग में बढ़ोतरी, लॉकडाउन और डॉलर में कमजोरी के कारण सोने जैसे सुरक्षित निवेश उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
  2. ब्याज दर में कमी और आइएमएफ के अनुमान के कारण सोने की मांग में और तेजी आई है।
  3. सोने में तेजी का रुझान बना रह सकता है और एमसीएक्स पर यह जल्द ही 49,000-50,000 के स्तर को छू सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1,780-1,800 डॉलर पर पहुंच सकता है।
  4. 16 मार्च 2020 के 38,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के मुकाबले गोल्ड में करीब 22 फीसदी तेजी आई है। लगभग इसी दौरान चांदी 33,580 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले 32 फीसदी उछल चुका है।