टोयोटा ने दिया कर्नाटक मुख्यमंत्री राहत कोष Covid-19 में दो करोड़ का दान

0
726

कोटा। Covid -19 के हमले से पैदा हुए संकट का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए टोयोटा कंपनी ने आज कर्नाटक मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में योगदान किया। यह योगदान कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण को महामारी से प्रभावित जीवन के पुनर्निर्माण के लिए दिया गया है ताकि राज्य में लोगों के जीवन को सामान्य बनाया जा सके।

टीकेएम के वाइस चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक शेखर विश्वनाथन डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजू बी केटकले और कर्मचारी यूनियन के सचिव दीपक कुमार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को 2,00,00,000/- (दो करोड़ रुपए) का एक चेक दिया।

इस बारे में टीकेएम के वाइस चेयरमैन विश्वनाथन ने कहा, “संकट के इस समय में टोयोटा भिन्न समुदायों के समर्थन में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मानवता को बेजोड़ संकट में डालने वाली इस महामारी से निपटने के लिए हर तरह की सहायता करने के लिए तैयार है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने कोविड-19 को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए मजबूत, निर्णायक और बेहद सक्रियता वाले निर्णय लिए हैं।