हुंडई ग्रैंड i10 Nios का CNG वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
954

नई दिल्ली। Hyundai India ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Grand i10 Nios का नया CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Hyundai Grand i10 Nios के 1.2 Kappa Petrol + CNG Manual में 1197cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 95.12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन, डाइमेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios CNG की लंबाई 3805 mm, चौड़ाई 1680 mm, ऊंचाई 1520 mm, व्हीलबेस 2450 mm और सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Grand i10 Nios CNG के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। और ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Grand i10 Nios CNG के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios CNG की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,62,610 रुपये है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios में इम्मोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, डे एंड नाइट इंसाइड रियर व्यू मिरर, पार्किंग एसिस्ट रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर साइड सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स, पैसेंजर साइड सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हैडलैंप एस्कोर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।