Honor Play 4T सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

0
607

नई दिल्ली। चीन की कंपनी हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर ने दो नए स्मार्टफोन Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन में प्रो मॉडल ज्यादा पावरफुल और महंगा है। खासियत की बात करें तो ऑनर प्ले 4T में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ऑनर प्ले 4T प्रो में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। ऑनर प्ले 4T में जहां ड्यूल रियर कैमरा मिलता है, वहीं ऑनर प्ले 4T प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही फोन का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है।

कीमत और उपलब्धता
दोनों फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। ऑनर प्ले 4T स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 1199 युआन (करीब 12,900 रुपये) रखी गई है। इस फोन का एक ही मॉडल है। वहीं ऑनर प्ले 4T Pro स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 16,200 रुपये) और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 18,400 रुपये) रखी गई है। ऑनर प्ले 4T की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि ऑनर प्ले 4T प्ले की बिक्री अभी से शुरू हो गई है।

Honor Play 4T Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसमें 8 जीबी की तक रैम और HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें आपको 4,000mAh की बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

Honor Play 4T के स्पेसिफिकेशंस
ऑनर प्ले 4T में 6.39 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1500×720 पिक्सल है। इसमें HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें आपको 4,000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।