कोटा। भीमगंजमण्डी थाना क्षेत्र निवासी कोरोना संदिग्ध एक बुजुर्ग की रविवार को मौत के बाद प्रशासन की मशक्कत बढ़ गई है। तेलघर व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया और वहां 8 अप्रेल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। स्टेशन क्षेत्र में कोरोना संंक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने ऐतियात के तौर पर इस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है। वहीं विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रस्तावित जीरो मोबेलिटी क्षेत्र अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार तेलघर के गोल चबूतरे से एक किलोमीटर का क्षेत्र जिसमें, तेल घर, संजय नगर, नेहरु नगर, रंगपुर पुलिया के नीचे, सब्जी मंडी मस्जिद गली, हुसैनी नगर, चौपड़ा फार्म, माचिस फैक्ट्री, बजरिया, हाट रोड, कासिम गली, अर्जुन गली, डडवाड़ा, बापू कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, कैलाशपुरी, गणेशपुरा, गोपाल मिल, राम मंदिर को स्पर्श करने वाला तिराहा, रेलवे अंडरपास आदि।
रेलवे हॉस्पिटल के सामने का गेट, लोको ग्राउंड के सामने वाला रोड, लोको फैक्ट्री के गेट तक, जेपी कॉलोनी, राजीव नगर कच्ची बस्ती का क्षेत्र कर्फ्यू के दायरे में रहेगा। यहां घर से बाहर आने की किसी को इजाजत नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 एवं द राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।