लॉकडाउन के दौरान दवाओं की होगी होम डिलीवरी, अधिसूचना जल्द ही

0
1024

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लाॅकडाउन ऐलान किया है। लेकिन लॉकडाउन में दवा जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई पर असर पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने आम लोगों की मदद के लिए आगे आई है। सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान जहां एक तरफ लोगों तक जरूरी घरेलू सामान पहुंचाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी को छूट दी है।

वहीं, अब दवाओं की होम डिलिवरी का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। सरकार के इस फैसले से घर में रह रहे बुजुर्गों, मरीजों, प्रेग्नेंट महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। वे घर बैठे दवा आर्डर कर सकेंगे। बता दें कि बुजुर्ग तथा डायबिटीज, अस्थमा जैसे मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण होने का भय ज्यादा है।

कोरोनावायरस के अब तक 649 मामले
इस बीच पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 42 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 649 हो गई है।