नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली जैसे चुनिंदा खाद्य तेलों में सुधार दर्ज हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा बाजार में सट्टेबाजों ने तिलहनों खासकर सोया और सरसों बीज का भाव तोड़ रखा है। वायदा कारोबार में सोया बीज का जून-जुलाई वायदा लूज में अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 500 रुपये प्रति क्विंटल नीचे बोला जा रहा है, जबकि सरसों बीज का भाव भी एमएसपी से लगभग 700 रुपये प्रति क्विंटल नीचे है।
कारोबारियों का कहना है कि तिलहन एमएसपी से भी नीचे बिक रहे हैं, ऐसे में तेलों के आयात पर रोक लगायी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ ही स्थानीय कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के प्रसार के कारण खाद्य तेलों की मांग प्रभावित हुई है और खासकर विदेशी तेलों के लिवाल नहीं हैं।
मांग की कमी के कारण सीपीओ एक्स-कांडला, पामोलिन आरबीडी दिल्ली और पामोलिन कांडला तेल की कीमतें क्रमश: 6,100 रुपये, 7,550 रुपये और 6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहीं।अन्य खाद्य व अखाद्य तेलों के भाव पूर्ववत रहे।शनिवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 4,050 – 4,080 रुपये।मूंगफली – 4,685 – 4,690 रुपये।वनस्पति घी- 975 – 1,235 रुपये प्रति टिन।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,250 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,880 – 1,925 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 1,335 – 1,495 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 1,370 – 1,515 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 15,000 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,180 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 7,980 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम- 7,100 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 6,100 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,050 रुपये।पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,550 रुपये।पामोलीन कांडला- 6,800 रुपये (बिना जीएसटी के)।नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,700- 3,750, लूज में 3,400–3,450 रुपये।मक्का खल (सरिस्का 3400 रुपये।