दिल्ली बाजार/ वायदा भाव टूटने से आयातकों को सोया तेल में घाटा

0
729

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को खाद्य तेलों के भाव में गिरावट दर्ज की गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क में कमी होने के बावजूद खरीद (आयात कीमत भुगतान) के मुकाबले वायदा कारोबार में भाव टूटने से आयातकों को सोया तेल में लगभग 600 रुपये प्रति क्विन्टल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेश में पाम तेल का स्टॉक जमा है और इसके लिवाल नहीं हैं। इस स्थिति के चलते आयात भाव कुछ नीचे आये हैं लेकिन घरेलू बाजार में वायदा और हाजिर बाजार भाव इससे भी नीचे बोला जा रहा है। स्थिति यह है कि पाम तेल के प्रमुख निर्यातक देश, इंडोनेशिया ने तेल नहीं बिकने के कारण निर्यात शुल्क में 15 डॉलर के कमी करने की घोषणा की है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कच्चे पॉम तेल का आयात शुल्क मूल्य 718 डालर प्रति टन, रिफाइंड पामोलिन का 750 डालर और सोयाबीन का 790 डालर प्रति टन तय किया है। पिछले पखवाड़े के मुकाबले पॉम तेल के आयात शुल्क मूल्य में 50 डालर से अधिक की कमी की गई है लेकिन घरेलू बाजार इससे भी नीचे चल रहा है। आयात के मुकाबले घरेलू बाजार में 200 रुपये से लेकर 400 रुपये क्विंटल तक का फासला है।

स्थानीय बाजार में सरसों की आवक शुरू हो गयी है और वायदा कारोबार में इसके भाव टूटे हुए हैं जिससे सरसों उत्पादक किसान बेहाल हैं। सरसों और सरसों तेल दादरी के भाव क्रमश: 40 रुपये और 50 रुपये की हानि के साथ कमश: 4,165-4,195 रुपये और 8,400 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। मांग टूटने से मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात की कीमतें क्रमश: 30 रुपये और 90 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 4,535-4,560 रुपये और 8,400 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड भी पांच रुपये की गिरावट दर्शाता 1,825-1,870 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ। मांग कमजोर पड़ने से सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें क्रमश: 50 रुपये और 10 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 8,500 रुपये, 8,350 रुपये जबकि सोयाबीन डीगम की कीमत 7,400 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित बंद हुई।

बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 150 रुपये घटकर 7,350 रुपये प्रति क्विन्टल पर बोला गया। वहीं क्रूड पाम तेल (सीपीओ एक्स-कांडला), पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतें क्रमश: 50 रुपये, 100 रुपये और 100 रुपये गिरकर क्रमश: 6,450 रुपये, 7,800 रुपये और 7,100 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। अन्य तेलों के भाव भी साधारण घट बढ़ दर्शाते बंद हुए।शनिवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,165 – 4,195 रुपये।मूंगफली – 4,535 – 4,560 रुपये।वनस्पति घी- 975 – 1,235 रुपये प्रति टिन।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,600 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,825 – 1,870 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 1,355 – 1,505 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 1,380 – 1,525 रुपये प्रति टिन।तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,100 – 15,050 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,450 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,340 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम- 7,400 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 6,450 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,350 रुपये।पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,800 रुपये।पामोलीन कांडला- 7,100 रुपये (बिना जीएसटी के)।नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,900- 3,950, लूज में 3,700-3,750 रुपये।मक्का खल (सरिस्का)- 3,400 रुपये।