Huawei Mate XS फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानिए खासियत

0
929

नई दिल्ली। हुवावे (Huawei) ने पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपना पहला फोल्डेबल फोन हुवावे मेट X (Huawei Mate X) पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी फोल्डेबल फोन की लाइनअप का विस्तार करते हुए अपना नया फोल्डेबल फोन हुवावे मेट XS (Huawei Mate XS) लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन को Kirin 990 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में पहले से बेहतर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन, कैमरा और ओवरऑल डिजाइन लगभग पहले की तरह ही है।

नए फोल्डेबल फोन की कीमत
इस फोन को €2,499 यानी लगभग 1.80 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की ग्लोबल सेल अगले महीने से शुरू हो जाएगी।

हुवावे मेट XS में फीचर्स
हुवावे मेट XS में 2 लेयर स्ट्रक्चर फोल्डेबल OLED पैनल दिया गया है। फोन में 8.0 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2480 x 2200p है। फोल्ड होने के बाद फोन का डिस्प्ले 6.6 इंच का हो जाता है। फोन में 40MP f/1.8 का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8MP f/2.4 टेलिफोटो लेंस भी फोन में दिया गया है। 16MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी इस फोन में मौजूद है।

फोन में कोई फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। डिस्प्ले को फोल्ड करके आप रियर कैमरे का इस्तेमाल फ्रंट कैमरे की तरह कर सकते हैं। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित है। फोन में गूगल सर्विसेज की जगह हुवावे मोबाइल सर्विस (HMS) दी गई हैं।

गैलेक्सी Z फ्लिप को देगा टक्कर
हुवावे के इस फोल्डेबल फोन की टक्कर सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप के साथ होगी। हुवावे इससे पहले मेट X फोल्डबेल फोन लॉन्च कर चुका है। हुवावे मेट एक्स को ओपन करने पर इसमें 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को बंद कर देने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में बदल जाता है।

फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2480×1148 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है। अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। फोल्ड करने पर इसका रियर डिस्प्ले 6.4 इंच का हो जाता है।