जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया। इसमें राजधानी जयपुर के लिए भी कई घोषणाएं की गईं। इनमें सबसे अहम 65 हजार वर्ग मीटर पर कोचिंग हब बनाने की घोषणा रही हैं। साथ ही शहर में सरकारी सुविधाओं की डोर स्टेप डिलिवरी को भी बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की गई। बजट में एलिवेटेड रोड, भूमिगत पार्किग और खादी प्लाजा के निर्माण की बात भी कही गई है। एक नजर-
हेल्थ:जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में गेस्ट्रो सर्जरी विभाग, अंग प्रत्यारोपण और न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग की स्थापना की जाएगी। हॉस्पिटल में 10 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी। एसएमएस में 28 करोड़ की लागत से 8 मंजिला नया आईपीडी भवन बनाया जाएगा। इसके साथ ही जयपुर में राज्य कैंसर संस्थान का संचालन किया जाएगा।
हॉस्पिटल में कैंसर की जांच के लिए सिटी स्कैन मशीन उप्लब्ध करवाई जाएंगी।
नए निर्माण:जयपुर के विशेष आर्थिक क्षेत्र -2 सीतापुरा में 25 हजार वर्ग फीट पर प्लग एंड प्ले फैसिलिटी का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें छोटे उद्योगों को रेडी टू मूव बिल्डअप एरिया उप्लब्ध करवाया जाएगा। इसमें वह अपने उद्योग को कम से कम समय में शुरू कर सकेंगे। 5 करोड़ की लागत से जयपुर में 100 बेड का अल्पसंख्यक बाल छात्रावास भवन का निर्माण किया जाएगा।सिविल लाइन फाटक पर 4 लेन के आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर करीब 75 करोड़ की लागत आएगी। पुलिस मेमोरियल से मनोचिकित्सालय तक एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी।जेडीए द्वारा रामनिवास बाग पर दो मंजिला भूमिगत पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसकी 100 करोड़ की लागत आएगी। आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रतापनगर में लगभग 65 हजार वर्ग मीटर भूमि पर कोचिंग हब बनाया जाएगा। यहां सभी बड़ी कोचिंग को शिफ्ट किया जाएगा।
कुछ और भी खास:
जयपुर में खादी प्लाजा की स्थापना 10 करोड़ की लागत से की जाएगी। शहर (परकोटा) में जल वितरण प्रणाली को बेहतर बनाया जाएगा। इसमें पानी के प्रेशर के लिए नई लाइन डाली जाएगी। साथ ही पुरानी लाइन को भी सही किया जाएगा। इंदिरा गांधी महिला शोध संस्थान भी स्थापित किया जाएगा। सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलिवरी देने के लिए जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके तहत जन्म, जाति, मूल निवास, आय, विवाह प्रमाण पत्र के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यूवल, पेयजल कनेक्शन, पेंशन पीपीओ की सुविधा घर के दरवाजे पर उपलब्ध की जाएगी।