कोटा। राजस्थान टैक्स कन्सल्टेंट्स एसोसियेशन एवं टैक्स बार एसोसियेशन की ओर से 22 एवं 23 फरवरी 2020 को नेशनल टेक्स कॉन्फ्रेंस 2020 का आयोजन सी.पी. टाॅवर ओडिटोरियम, रोड़ नम्बर-1इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, कोटा में किया जा रहा है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस टैक्स कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्तर के कर विषेषज्ञ पहली बार कोटा आ रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में सीए मनोज फडनिस, डाॅ. गिरिश आहूजा, सीए सीजेएस नन्दा, सीए बिमल जैन, सीए विनोद गुप्ता, सीए कपिल गोयल, सीए जनक वघानी, सीए संजय झंवर, एडवोकेट पंकज घिया, सीए केशव मालू, सीए गौरव गुप्ता एवं सीए राजेन्द्र अरोड़ा जैसे विख्यात कर विषेषज्ञ कर प्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।
उन्होंने सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों से इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस में अपना रजिट्रेशन करवाकर शामिल होने की अपील की है। ताकि व्यापार उद्योग जगत को कर के प्रावधानों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष राजकुमार विजय, सचिव लोकेश माहेश्वरी एवं कार्यक्रम संयोजक मिलन विजयवर्गीय ने बताया कि इस नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ 22 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसकी अध्यक्षता वक्रांगी लिमिटेड़ के चैयरमेन सीए दिनेश नन्दवाना करेंगे। विशिष्ट अतिथि एलन केरियर इन्स्टीट्यूट के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी होंगे।