चांदी 190 रुपये महंगी, सोने में सुधार, जानिए आज के भाव

0
909

नयी दिल्ली/कोटावैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से दिल्ली में सोमवार को सोना 52 रुपये बढ़कर 41,508 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन में सोना 41,456 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार , चांदी का भाव 190 रुपये ब ढ़कर 47,396 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

इससे पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा रुपये में उतार – चढ़ाव और वैश्विक बाजारों में कीमती धातु में मजबूती से दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52 रुपये बढ़कर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश:1,574 डॉलर प्रति औंस और 17.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। पटेल ने कहा, “कोरोना वायरस की चिंताओं से सोने की कीमतें ऊपर रही। कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से ऊपर चली गई है।

कोटा सर्राफा
चांदी 46700रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 41000 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 47820रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41200 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 48050रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )