सेंसेक्स 163 अंक उछल कर 41,306 पर बंद, निफ्टी 12,137 के पार

0
590

मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 163.37 अंक की बढ़त के साथ 41,306.03 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,405.43 का उच्च और 41,113.11 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 48.80 प्वाइंट ऊपर 12,137.95 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,160.60 तक चढ़ा और 12,084.65 तक फिसला था।

बाजार बढ़त के साथ खुला था, लेकिन आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलानों से कुछ देर पहले पूरी बढ़त गंवाकर हल्के नुकसान में आ गया था। मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद बाजार में फिर से तेजी आ गई।

विश्लेषकों का कहना है कि केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट नहीं घटाया लेकिन आगे कटौती की उम्मीदें बरकरार रखीं। निवेशकों ने इसे सकारात्मक माना। इसके अलावा एमएसएमई और रिएल एस्टेट सेक्टर को राहत की घोषणाएं होने से भी बाजार में खरीदारी बढ़ी।

पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.63% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी से पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.63% तेजी आई। आरबीआई ने ऑटो, होम और एमएसएमई सेक्टर को ज्यादा कर्ज बांटने की सुविधा देने के लिए बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेश्यो की शर्तें आसान कीं, इससे बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हुई। मीडिया इंडेक्स 1.56% बढ़त के साथ बंद हुआ।