जीएसटी के बाद बाजार में दवाओं की कमी, देखिए वीडियो ..

0
1080

कोटा। सरकार ने मेडिसिन पर जब से जीएसटी लगाया है। बाजार में दवाओं की उपलब्धता में कमी आ गई है। गंभीर बीमारियों तक की दवा की बाजार में किल्लत हो गई है। इससे पहले दवाओं पर वैट लगता था। तब बाजार में दवाइयां दस प्रतिशत से कम दाम में मिला करती थी। लेकिन जीएसटी लागू होने का बाद दवाइयां महंगी हो गई हैं।

यहाँ तक सरकारी अस्पतालों में सरकार की ओर से सप्लाई की जाने वाली दवाइयों की आपूर्ति बाधित हो गई है। अभी तक दवा निर्माता कंपनियां आर्डर के मुताबिक दवाइयां तैयार नहीं कर पाई हैं। जिससे बाजार में दवाइयों की कमी आ गई है। इस मामले में हमारे चैनल LEN-DEN NEWS ने कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष और होलसेल दवा विक्रेता क्रांति जैन से बातचीत की। आइये देखिये वीडियो —