गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 137 अंक उछल कर 39,872 पर बंद

0
969

नई दिल्ली। तीन दिनों की गिरावट के बाद देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 136.78 अंकों की तेजी के साथ 39,872.31 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.20 अंकों की तेजी के साथ 11,724.05 पर बंद हुआ। इससे पहले तीन लगातार सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,463.13 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 6.30 फीसदी तेजी रही। नेस्ले इंडिया 5.30 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक 4 फीसदी से अधिक उछले। भारती एयरटेल और टाटा स्टील तीन फीसदी से अधिक उछले। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.18 फीसदी तेजी रही। दूसरी ओर आईटीसी में सर्वाधिक 5.09 फीसदी गिरावट रही। टीसीएस और एचसीएल टेक में दो फीसदी से अधिक गिरावट रही।

गुड्स एंड सर्विसेज सेक्टर में सर्वाधिक तेजी
बीएसई में दो को छोड़कर शेष सभी सेक्टरों में तेजी रही। कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी गुड्स एंड सर्विसेज में सर्वाधिक 1.86 फीसदी तेजी रही। बेसिक मटीरियल्स, ऑटो, मेटल, बिजली और रियल्टी में भी एक फीसदी से अधिक तेजी रही। दूसरी ओर आईटी सेक्टर में सर्वाधिक 1.78 फीसदी गिरावट रही। टेक्नोलॉजी सेक्टर 1.34 फीसदी लुढ़का।

बाजार में क्यों रही तेजी
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी इक्विटी रिसर्च के इन्वेस्टमेंट सर्विसेज खंड के फंडामेंटल रिसर्च प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मासिक पीएमआई सर्वेक्षण में जनवरी में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में करीब आठ साल का सबसे बड़ा उछाल दिखने के बाद शेयर बाजार तेजी के दायरे में आ गए। मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई जनवरी में 52.7 से उछलकर 55.3 पर आ गया। उन्होंने कहा कि बजट बीत चुका है और अब निवेशक का ध्यान फिर से तिमाही नतीजे पर टिक गया है। इस सप्ताह के आखिर में मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा पर भी उनकी नजर है।