नई दिल्ली। दुनिया के सबसे महंगे iPhone की एंट्री हो गई है। यह कोई नया आईफोन नहीं है, बल्कि iPhone 11 Pro है जिसे रीडिजाइन और मोडिफाइ किया गया है। जानी-मानी रुसी कंपनी Caviar ने इस आईफोन को रीडिजाइन किया है। रीडिजाइन्ड वेरियंट पिछले साल Elon Musk की Tesla द्वारा लॉन्च किए गए Cybertruck प्रेरित है।
रीडिजाइन्ड आईफोन 11 प्रो की कीमत 93 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।बेहद अमीर लोगों के लिए है। कैवियर को गोल्ड और डायमंड की मदद से पॉप्युलर गैजेट्स को रीडिजाइन करने के लिए जाना जाता है। कंपनी गैजेट्स को दुनिया के उन अमीर लोगों के लिए रीडिजाइन करती है, जो हाई-टेक गैजेट्स के अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों रुपये खर्च करने का दम रखते हैं। आईफोन 11 प्रो को भी ऐसे ही यूजर्स के लिए रीडिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन्स के अलावा यह कंपनी टैबलेट्स और स्मार्टवॉचेज को भी रीडिजाइन करती है।
प्रटेक्शन के लिए टाइटेनियम बॉडी
साइबरट्रक से इंस्पायर्ड इस आईफोन में प्रटेक्शन के लिए टाइटेनियम बॉडी दी गई है। पूरा फोन मेटल प्लेट से ढंका हुआ है। ऐसे में अगर यह गिर भी जाए तो इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। फोन के आउटर शेल को इस्तेमाल करते वक्त फोल्ड किया जा सकता है और यह कॉलिंग में कोई परेशानी नहीं पैदा करता। इस फोन को पहली बार देखने से ही पता चल जाता है कि इसे मजबूत टेस्ला साइबरट्रक जैसा बनाया गया है।
नॉर्मल आईफोन 11 प्रो से थोड़ा मोटा
आईफोन 11 प्रो को रीडिजाइन करने वाली कैवियर टीम ने बताया, ‘यह फोन टेस्ला साइबरट्रक की जिऑमेट्री से प्रेरित है और इसके साथ ही हमने इसे अट्रैक्टिव बनाने की भी कोशिश की है। यह काम करने में बिल्कुल सही है और दिखने में भी यह बेहद शानदार लगता है।’ रीडिजाइनिंग के बाद यह नॉर्मल आईफोन 11 प्रो से थोड़ा मोटा जरूर हो गया है।
एक करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है कीमत
कैवियर ने केवल 99 आईफोन 11 प्रो को ही रीडिजाइन किया है। इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में कैवियर ने कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत असल खरीददारों को ही बताई जाएगी। कंपनी इससे पहले भी आईफोन्स को गोल्ड और डायमंड के साथ रीडिजाइन कर चुकी है जिनकी कीमत 1 लाख पाउंड (करीब 93,50,000 से ज्यादा) तक थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आईफोन साइबरट्रक भी सस्ता नहीं रहने वाला।