दिल्ली बाजार / सरसों, सोयाबीन सहित विभिन्न खाद्य तेलों में नरमी

0
730

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद ऊंचे भाव पर खाद्य तेलों की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन सहित विभिन्न खाद्य तेलों में नरमी का रुख रहा और तेल तिलहन कीमतें हानि दर्शाती बंद हुई।बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में तेल कीमतों में तेजी के रुख के बावजूद बाजार से लिवाल गायब हैं। वायदा कारोबार में सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 12 प्रतिशत नीचे यानी लगभग 500 रुपये क्विन्टल नीचे चल रहा है।

इसके अलावा अफ्रीका से सोयाबीन बीज का आयात हो रहा है जिससे स्थानीय किसान प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सोयाबीन बीज के सस्ते आयात पर अंकुश लगाने के लिए नीतिगत उपाय करने चाहिये ताकि डम्पिंग पर अंकुश लगे और स्थानीय किसान हितों की रक्षा हो। सरसों की कीमत बुधवार को 10 रुपये टूटकर 4,310-4,340 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी की कीमतें भी पांच- पांच रुपये की हानि के साथ क्रमश: 1,375-1,525 रुपये और 1,395-1,545 रुपये प्रति टिन रह गई।

दूसरी ओर साधारण मांग के चलते मूंगफली दाना और तेल मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात की कीमतें 10 रुपये और 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 4,465-4,490 रुपये और 11,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर बोली गईं। सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 20 रुपये टूटकर 9,180 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया। जबकि पामोलीन कांडला का भाव 10 रुपये टूटकर 8,240 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया। भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों दाना – 4,310 – 4,340 रुपये मूंगफली दाना – 4,465 – 4,490 रुपये वनस्पति घी- 985 – 1,320 रुपये प्रति टिन मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,000 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,815 – 1,860 रुपये प्रति टिन सरसों तेल दादरी- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,375 – 1,525 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,395 – 1,545 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,500 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,180 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,900 रुपये सोयाबीन डीगम- 8,250 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 7,500 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,850 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये पामोलीन कांडला- 8,240 रुपये (बिना जीएसटी के) नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,250- 4,300, लूज में 4,000-4,100 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये।