एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.15% की कटौती की

0
872

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15% कटौती की है। यह कमी एक से 10 साल तक की एफडी पर 10 जनवरी 2020 से लागू हो गई है। एक साल की एफडी पर अब 6.25% की बजाय 6.1% ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन के लिए दर 6.75% की बजाय 6.6% होगी।

एफडी की अवधिपुरानी ब्याज दरनई ब्याज दर
1-2 साल6.25%6.10%
2-3 साल6.25%6.10%
3-5 साल6.25%6.10%
5-10 साल6.25%6.10%

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर

एफडी की अवधिपुरानी ब्याज दरनई ब्याज दर
1-2 साल6.75%6.60%
2-3 साल6.75%6.60%
3-5 साल6.75%6.60%
5-10 साल6.75%6.60%