सेंसेक्स 297 अंक टूट कर 41,164 पर बंद, निफ्टी 88 अंक लुढ़का

0
941

नई दिल्ली। शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 297.50 अंकों की गिरावट के साथ 41,163.76 पर बंद हुआ तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक लुढ़ककर 2,126.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर हैं और भारती एयरटेल के शेयर टॉप लूजर हैं।

क्रिसमस की छुट्टी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 82 अंकों की तेजी के साथ 41,544 के स्तर पर और 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी करीब 3 अंकों की गिरावट के साथ 12,212 के स्तर पर खुला। हालांकि कारोबार बढ़ने के साथ इंडेक्सेस तेजी गंवाते दिखाई दिए।

सेंसेक्स पर ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फाइनैंस, हीरो मोटो कॉर्प, एशियन पेंट, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान में थे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलिवर, टेक महिंद्रा, नेशले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक सहित अन्य शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी पर ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू, एनटीपीसी, बजाज फाइनैंस के शेयर टॉप गेनर्स थे तो यस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, सन फार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर्स थे।

मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर सिमटा था। सेंसेक्स 181.40 अंक (0.44%) लुढ़ककर 41,461.26 पर बंद हुआ था वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50.75 अंकों (0.41%) की गिरावट के साथ 12,212.00 पर बंद हुआ था। बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद थे।