Vivo Y11 (2019) भारत में लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
639

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) ने वाय सीरीज के तहत वाय11 2019 (Vivo Y11 2019) को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को वियतनाम में पेश किया था। यूजर्स को इस डिवाइस में डुअल कैमरा, बैटरी और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कंपनी ने हाल ही में वीवो वी17 फोन को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था। तो आइए जानते हैं वीवो वाय11 2019 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo Y11 (2019) की कीमत
कंपनी ने इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये रखी है। वीवो वाय11 2019 की सेल 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं, ग्राहक इस फोन को मिनरल ब्लू और रेड कलर ऑप्शन के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

Vivo Y11 (2019) की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1544 पिक्सल है। साथ ही यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी मिलेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo Y11 (2019) का कैमरा
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद हैं। दूसरी तरफ यूजर्स इस फोन के 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस कैमरा में पीएएप, पाम कैप्चर, वॉइस कंट्रोल, टाइम-लेप्स, स्लो-मोशन, एचडीआर और कैमरा फिल्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Vivo Y11 (2019) की बैटरी और कनेक्टिविटी
वीवो ने इस फोन में कनेक्टिविटी लिहाज से 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।