ग्लोबल मार्केट में तेजी से सोना 191 रुपये उछला, चांदी 943 रुपये चढ़ी

0
796

नयी दिल्ली/ कोटा । विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी जारी रहने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 191 रुपये उछल कर 39,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 943 रुपये चढ़कर 47,146 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन चांदी 46,203 पर बंद हुई थी।

सोना सोमवार को 39,048 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा , ” वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के साथ त्योहारी मांग से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 191 रुपये बढ़ गया।

पटेल ने कहा , ” राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले अपनी पूंजी को कीमती धातु में रखना सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। ” अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सोना बढ़कर 1,491 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 45600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना45490रुपये प्रति तोला
सोनाशुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना45720रुपये प्रति तोला
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )