नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली है। साल की तीसरी तिमाही में यह शिपमेंट्स के मामले में चौथे नंबर पर रहा। कंपनी ने हाल ही में 15 मिलियन स्मार्टफोन शिप करने की भी घोषणा की थी। अब The Mobile Indian की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी 108MP कैमरा वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है।
64MP कैमरा के साथ लॉन्च कर चुकी रियलमी X2
कंपनी इससे पहले 48MP और 64MP के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने हाल ही में भारत में रियलमी X2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Realme X2 स्मार्टफोन पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट इन 3 कलर में मिलता है। Realme X2 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिससे फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। रियलमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि Realme X2 के लॉन्च के साथ उसने नया मिड प्रीमियम सेगमेंट बनाया है।
शाओमी ला चुकी है 108MP कैमरा फोन
शाओमी दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 लाई। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग भी अपने आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा ला सकती है।