राजस्थान / जयपुर जाने वाले जान लें, आज 14 घंटे इंटरनेट, 11 घंटे बसें, 6 घंटे मेट्रो बंद

0
636

जयपुर। नागरिकता संशाेधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच रविवार सुबह 11 बजे सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक शांति मार्च निकालेगी। 35 से ज्यादा संगठन भी सुबह 10 बजे मोतीडूंगरी रोड पर विरोध सभा के बाद इस शांति मार्च में शामिल होंगे।

इस संयुक्त मोर्चे के प्रवक्ता नईम रब्बानी ने कहा कि माेर्चे की विराेध सभा और कांग्रेस का पैदल मार्च दाेनाें अलग-अलग कार्यक्रम हैं, चूंकि मकसद दाेनाें का एक है, ऐसे में सभा के बाद पैदल मार्च में शामिल हाेंगे। इसे देखते ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किए हैं।

साथ ही सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। लो फ्लोर बसें भी सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक नहीं चलेंगी। मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। बसें बंद रहने से करीब डेढ़ लाख यात्री व मेट्रो बंद होने से लगभग 8 हजार यात्री प्रभावित होंगे।

ट्रैफिक डायवर्जन: ये देखकर ही जेएलएन मार्ग की ओर निकलें

  • एमआई रोड पर गर्वमेंट हॉस्टल की तरफ से आने वाले वाहनों को यादगार तिराहा से टोंक रोड की ओर डायवर्ट ।
  • टीपी नगर चौराहा से एमआई रोड की तरफ आने वाले वाहनों को समानांतर वाहनों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मिनर्वा से मोतीडूंगरी रोड बंद रहेगा। धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड के यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।
  • मिनर्वा तिराहा से मुस्लिम बालिका स्कूल तक, म्यूजियम रोड, अल्बर्ट से गांधी सर्किल तक जेएलएन मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।
  • अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक जेएलएन मार्ग चलने वाले सामान्य यातायात को समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।
  • रामबाग से एसएमएस हॉस्पिटल की तरफ आने वाले वाहनों को पृथ्वीराज टी पाइन्ट से ।
  • बड़ीचौपड़ से सांगानेरी गेट जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट। त्रिपोलिया गेट से चौड़ा रास्ता के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा।।
  • दिल्ली रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज की बसें/अन्य बसें दिल्ली रोड़ के लिए सिन्धी कैम्प, झोटवाड़ा रोड़, सीकर रोड़, एक्सप्रेस हाई-वे से दिल्ली रोड़ पर आ व जा सकेगी।
  • आगरा रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज की बसे/अन्य बसे अजमेर रोड़, 200 फिट चैराहा, बी-2 बाईपास, जवाहरसर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा, खो-नागोरियान से आगरा रोड़ पर आ व जा सकेगी।
  • दिल्ली रोड़ से आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार चंदवाजी से डायवर्ट कर एक्सप्रेस हाई-वे से संचालित किया जायेगा।
  • मीटिंग स्थल एवं शांति मार्च के रुट पर चलने वाले ट्रैफिक को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।