नई दिल्ली। जून तिमाही में देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ घटकर 3,482 करोड़ पर आ गिरा। शुक्रवार को जारी आंकड़े में कंपनी ने अपने मुनाफे में 3.3 प्रतिशत की क्रमिक गिरावट दर्ज की।
विश्लेषकों ने 3,429 करोड़ रुपये के मुनाफे का ही अनुमान जताया था। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में इन्फोसिस को 3,603 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली यानी जून तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व भी कम रहा है।
पिछले साल जहां कंपनी ने इस तिमाही में 17,120 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था, वहीं इस बार कंपनी को 0.2 प्रतिशत की कमी के साथ 17,078 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
कंपनी का कहना है कि उसकी नेट सेल्स में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है और आंकड़ा 2,651 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इन्फोसिस ने कहा कि वह डिविडेंड्स या बायबैक्स के जरिए 13,000 करोड़ रुपये का बंटवारा करेगा।