नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को सोने और चांदी का बिना अनुमति आयात किए जाने पर पाबंदियां लगा दी हैं। मूल्यवान धातु के आयात में उछाल के बीच इनके मुक्त आयात पर रोक लगाने का यह कदम उठाया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना के अनुसार किसी भी रूप में सोने के आयात को मुक्त श्रेणी से ‘प्रतिबंधित’ श्रेणी में रखा गया है।
महानिदेशालय ने कहा, ‘किसी भी रूप से सोने (मौद्रिक उद्येश्यों को छोड़कर) और चांदी के आयात की नीति में बदलाव किया जाता है। इसके तहत आयात को मुक्त श्रेणी से प्रतिबंधित श्रेणी में किया जाता है। आयात की अनुमति बैंकों के मामले में आरबीआई तथा अन्य एजेंसियों के मामले में डीजीएफटी द्वारा अधिसूचित केवल नामित एजेंसियों के जरिए ही होगी।’
अग्रिम लाइसेंस के तहत आयात और विदेशी खरीदारों द्वारा निर्यातकों को सीधे सोने की आपूर्ति को इस आदेश से छूट दी गई है। सोने के बढ़ते आयात के बीच यह पाबंदी लगाई गई है। यह नवंबर महीने में 6.59 प्रतिशत बढ़कर 2.94 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 2.76 अरब डॉलर था।