64MP कैमरे के साथ Realme X2 भारत में लांच, कीमत 16,999 से शुरू

0
621

नई दिल्ली। चीन की कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च किया है। Realme X2 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और realme.com पर 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

256GB तक बढ़ा सकते हैं फोन का स्टोरेज
Realme X2 स्मार्टफोन पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट इन 3 कलर में मिलेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से यह स्मार्टफोन खरीदने पर फ्लैट 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। Realme X2 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिससे फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

75 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है स्मार्टफोन
Realme X2 में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 को सपॉर्ट करती है। इस टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करने वाला यह रियलमी का पहला स्मार्टफोन है। फोन को 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में सिर्फ 75 मिनट लगते हैं। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह स्मार्टफोन 67 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं, 19 मिनट में स्मार्टफोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।

फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
रियलमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि Realme X2 के लॉन्च के साथ उसने नया मिड प्रीमियम सेगमेंट बनाया है।