रुपये में मजबूती से सोना सस्ता, चांदी चमकी, जानिए आज के भाव

0
849

नयी दिल्ली/ कोटा। डालर के मुकाबले रुपये में तेजी और वैश्विक बाजार में बिकवाली से दिल्ली में सोमवार को सोना 32 रुपये गिरकर 38,542 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। शनिवार को सोना 38,574 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और पीली धातु की कीमत में गिरावट से दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर भाव मामूली 32 रुपये गिर गया।

कारोबार के दौरान , रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब सात पैसे बढ़कर चल रहा था। ” हालांकि , चांदी 46 रुपये चढ़कर 44,691 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई । पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 44,645 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,462 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 16.60 डॉलर प्रति औंस रही। अमेरिकी सरकार के आंकड़ों में रोजगार सृजन उम्मीद से बेहतर रहने और बेरोजगारी दर में गिरावट दर्शाने के बाद सोने में बिकवाली का दौर रहा। अमेरिका – चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख से भी सोने पर दबाव रहा।

कोटा सर्राफा
चांदी 44100 रुपये प्रति किलोग्राम
सोना कैडबरी 38700 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 45140 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38900 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 45370 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग)