जयपुर। शैक्षणिक और प्रतियोगी परीक्षाओं में धार्मिक प्रतीक धारण कर प्रवेश देने काे लेकर सिख समाज की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग बुधवार को पूरी हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में विभिन्न प्रतियोगी तथा शैक्षणिक परीक्षाओं में बैठने वाले सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की घोषणा की।
यह घोषणा उन्होंने सीएम निवास पर सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी के 550वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उधर, राज्य सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बकाया बिल की 50 फीसदी राशि जमा कराने पर कटा हुआ कृषि कनेक्शन जोड़ने की घोषणा की है।