दिल्ली बाजार / सोयाबीन एवं सरसों के भाव में मामूली गिरावट

0
630

नयी दिल्ली। दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी। बाकी भाव अपने पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में भाव को लेकर बहुत ज्यादा उठापकट नदारद रही। सरसों दाना में पांच रूपये प्रति क्विंटल की मामूली गिरावट रही। बाकी भाव अपने पूर्वस्तर पर बने रहे।

सरसों का भाव पांच रुपये गिरकर 4,300 से 4,305 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा नरमी के रुख के बीच सोयाबीन दिल्ली का भाव 20 रुपये घटकर 8,630 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलीन दिल्ली 20 रुपये टूटकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल और बिनौला हरियाणा का भाव 50 रुपये गिरकर 7,680 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों – 4,300 – 4,305 रुपये मूंगफली – 4,200 – 4,220 रुपये वनस्पति घी- 950 – 1,330 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,750 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,725 – 1,770 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,380 – 1,550 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,435 – 1,575 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 15,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,630 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,400 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,600 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,680 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,680 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,000 रुपये पामोलीन कांडला- 7,300 रुपये नारियल तेल- 2,550-2,600 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 11,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,550- 3,600 मिल डिलीवरी भाव 3,900- 3,950 मक्का खल- 3,600 रुपये।