नई दिल्ली/ कोटा। सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में गिरावट आई है। सोने के भाव में गुरुवार को 53 रुपये की कमी हुई है। भाव में इस कमी से गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 39,007 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 39,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी के भाव में भी गुरुवार को 20 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से अब चांदी का भाव 45,830 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि बुधवार को चांदी 45,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी आने से चांदी के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है। पटेल ने बताया कि रुपये में डॉलर के मुकाबले मामूली सुधार के चलते सोने के दाम में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि शादियों की डिमांड भारत में सोने के हाजिर मार्केट को चियर करने के लिए तैयार है।
अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, तो गुरुवार को न्यूयॉर्क में सोना मामूली तेजी के साथ 1472.70 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी मामूली गिरावट के साथ 17.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। पटेल ने बताया कि यूएस-चाइना की राजनीतिक सरगर्मियों और ट्रेड डील की अनिश्चितताओं के चलते वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दिखाई दी।
सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो गुरुवार को शाम 4 बजकर 36 मिनट पर सोने का 5 दिसंबर 2019 का वायदा भाव 0.24 फीसद या 90 रुपये की गिरावट के साथ 38065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
कोटा सर्राफा
चांदी 45400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39050 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45550 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39250रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45780 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )