रिलायंस जियो देगा झटका, जल्द महंगी होंगी सेवाएं

0
1510

मुंबई। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी सेवाओं को महंगी कर देगी। इससे पहले सोमवार को एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Voda-Idea) ने भी ट्रैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की नई दरों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी।

बता दें, जियो अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा पहले ही बंद कर चुकी है। अब जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए हर मिनट 6 पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। हालांकि कंपनी इस राशि के बदले फ्री डेटा देकर भरपाई कर रही है।

सेवाएं महंगी करने के बाद में जियो की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि अन्य ऑपरेटरों की तरह हम भी सरकार सरकार की नीतिओं के अनुसार काम करेंगे। टेलिकॉम इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए ट्राई के नियमों का पालन करते हुए अगले कुछ हफ्तों में शुल्क में उचित वृद्धि करेंगे।