कोटा में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए तकनीकी सर्वे 19 को होगा

0
1152

कोटा। शहर में नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए शंभुपुरा क्षेत्र में प्रस्तावित जगह के तकनीकी सर्वे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक (सर्वे) एस.एस. शेरावत और उनकी टीम 19 नवम्बर को कोटा आएगी। इसके बाद जूनियर कंसलटेंट दिनेश सेलवा और उनकी टीम 29 नवम्बर को कोटा आएगी। तकनीकी सर्वे के बाद कंसलटेंट की टीम सर्वे करेगी, इसमें हवाई अड्डा निर्माण की लागत का भी आकलन किया जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इस आशय का पत्र कोटा हवाई अड्डा अधिकारी को मिल गया है। इसके बाद जिला कलक्टर ओम कसेरा ने नगर विकास न्यास के उप सचिव अम्बालाल मीना और तहसीलदार गजेन्द्रसिंह को सर्वे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

गत 21 अगस्त को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम कोटा आई थी और 22 अगस्त को मौका देखा। इसके बाद प्रस्तावित जगह पर हवाई अड्डा बनाया जाना संभावित माना गया है। इसके बाद पहला तकनीकी सर्वे होने जा रहा है। इससे कोटा में नया हवाई अड्डा बनाए जाने की योजना गति पकड़ेगी।

उधर, नगर विकास न्यास की ओर से बूंदी जिले के कैथूदा, मानपुरा और देवरिया गांव को कोटा शहर की नगरीय सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेजा दिया है। न्यास के विशेषाधिकारी आर.डी. मीणा ने बताया कि न्यास के स्तर की तैयारियां प्राथमिकता पर की जा रही है। हवाई अड्डे के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, उतनी उपलब्ध करा दी जाएगी।