जेवराती मांग आने से सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

0
750

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से शनिवार को सोना 10 रुपए चमककर 39,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 165 रुपए की मजबूती के साथ 45,840 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर रही। यह दोनों कीमती धातुओं का 08 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

कारोबारियों का कहना है कि वैवाहिक मौसम में जेवराती मांग में तेजी है, लेकिन विदेशी बाजारों में सोने-चांदी में जारी गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में भी इनके दाम ज्यादा नहीं बढ़ पा रहे हैं। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 1.10 डॉलर फिसलकर 1,467.85 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.70 डॉलर टूटकर 1,468.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। स्थानीय बाजार में सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन मामूली बढ़त में रही। सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए महंगा होकर 39,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,280 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही।

चांदी लगातार पांचवें दिन मजबूत हुई। चांदी हाजिर 165 रुपए की बढ़त में 45,840 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 253 रुपए चमककर 44,443 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 45000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45490 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45720 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )