कोटा। इंडियन नेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड का प्रथम-चरण “नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस” राष्ट्रीय स्तर पर 17 नवंबर को प्रातः 10 से आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त परीक्षा के आयोजन हेतु कोचिंग नगरी कोटा में ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कुल 8 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड गत 10 नवंबर को जारी कर दिए गए थे। विद्यार्थियों को सर्वप्रथम जारी किए गए एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चस्पा करना होगा तत्पश्चात इसे “स्कूल प्रिंसिपल” द्वारा प्रमाणित किया जाना भी आवश्यक है।
केरियर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी एडमिट कार्ड के साथ “जन्मतिथि प्रमाण-पत्र” आवश्यक तौर पर ले जाएं। जन्म तिथि प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट तथा बर्थ सर्टिफिकेट में से कोई भी एक मान्य होगा।
कैसा होगा प्रश्न पत्र…
“नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस” की समयावधि 120 मिनट तथा पूर्णांक 240 होंगे। देव शर्मा ने बताया कि “विज्ञान-गणित संकाय” के चारों भागों फिजिक्स, केमिस्ट्री ,मैथ्स तथा बायोलॉजी प्रत्येक से 20- 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होगा तथा +3/-1 के आधार पर ऋणात्मक मार्किंग की जाएगी। प्रश्न मूलतः “एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज” पर आधारित होंगे।