हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

0
676

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.35 अंकों की मामूली तेजी के साथ 40,346.43 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 5.15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,908.30 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। जबकि, एनएसई पर 28 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 22 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 35.35 अंकों (0.09%) की तेजी के साथ 40,380.43 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 3.75 अंक (0.03%) उछलकर 11,917.20 पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.47%, टीसीएस में 2.01%, वेदांता लिमिटेड में 1.08%, इंडसइंड बैंक में 0.90% तथा पावरग्रिड के शेयर में 0.89% की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर ब्रिटानिया के शेयर में सर्वाधिक 4.79%, यस बैंक में 2.05%, कोल इंडिया में 1.72%, टीसीएस में 1.60% तथा सन फार्मा के शेयर में 0.88% की मजबूती देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 1.51%, भारती एयरटेल में 1%, एचडीएफसी में 0.84%, आईसीआईसीआई में 0.35% तथा एसबीआई मे 0.33% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर जी लिमिटेड में 2.69%, गेल में 1.53 फीसदी, हिंडाल्को में 1.30 फीसदी, इन्फोसिस में 1.02% तथा बीपीसीएल के शेयर में 0.92% की कमजोरी देखी गई।