चांदी में जबरदस्त उछाल, सोना भी महंगा, जानिए आज के भाव

0
907

नई दिल्ली/ कोटा। पांच दिवसीय दिवाली के आखिरी दिन भाई दूज को जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए सोने में बुधवार को मामूली तेजी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में 87 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस बढ़त के साथ अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,842 रुपये पर आ गई है।

सिक्युरिटीज के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक रुख और रुपये के कमजोर होने के कारण सोने की कीमत में यह बढ़त देखने को मिली है। गौरतलब है कि मंगलवार को सोना 38,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने में भी 87 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 70.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी में आज भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। चांदी में बुधवार को 450 रुपये की तेजी आई है, जिससे एक किलो चांदी की कीमत 47,220 रुपये हो गयी है।

गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी 46,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में बढ़ोत्तरी होने के कारण चांदी की कीमत में यह तेजी देखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो न्यूयॉर्क में सोना 1,489.50 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। एमसीएक्स एक्सचेंज के अनुसार, 5 दिसंबर 2019 की सोने की वायदा कीमत 0.10 फीसद अर्थात 38 रुपये की तेजी के साथ 37954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।

कोटा सर्राफा
चांदी 46200 रुपये प्रति किलोग्राम
सोना कैडबरी 38600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45020 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45250 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग)