नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों का जोश बुधवार को भी हाई रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 220 अंकों की उछल कर 40,000 के पार चला गया तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंक जोड़कर 11,844.10 पर बंद हुआ।
दिवाली के बाद शेयर बाजार में तेजी जारी है। मंगलवार को करीब 580 अंकों की छलांग के साथ बाजार बंद होने के बाद आज सुबह BSE सेंसेक्स 40,000 के पार 40,055 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 97 अंक चढ़कर 11883.90 पर खुला।
मजबूत वैश्विक संकेतों और सकारात्मक तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में उछाल का रुख है। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन के साथ जारी ट्रेड वार को जल्द सुलझाना चाहेंगे जिसके बाद वैश्विक बाजार में सकारात्मक संदेश गया। तिमाही नतीजों की वजह से बाजार की धारणा मजबूत हुई। टाटा संस ने ऐलान किया कि वह टाटा मोटर्स में 6500 करोड़ रुपये डालेगी जिससे टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल दर्ज किया जा रहा है।
कैपिटल गेन (LTCG) और सिक्यॉरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) तथा डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DTT) की संरचना को लेकर आई ताजा खबर के बाद शेयर बाजार गुलजार हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय इन तीनों मुद्दे पर वित्त मंत्रालय से मौजूदा संरचना की समीक्षा की बात कही है। संभव है कि बजट से पहले इस मुद्दे पर सरकार कुछ ऐलान करे।