BSNL का नया प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी के साथ 200GB डेटा

0
1474

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने में लगी हुई है। बीते कुछ दिनों में कंपनी ने आकर्षक नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही कई पुराने प्लान्स को भी रिवाइज किया है। इस समय बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्लान मौजूद हैं।

प्लान्स की रेंज को बढ़ाते हुए बीएसएनएल ने अब 698 रुपये का डेटा STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) लॉन्च किया है। 15 नवंबर तक वैलिड इस प्लान को अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल्स में ही उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं कंपनी इस लेटेस्ट प्लान में क्या कुछ ऑफर कर रही है।

बेनिफिट: बीएसएनएल का यह प्लान खासतौर से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 200जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की खास बात है कि यह बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आता है।

बीएसएनएल के दूसरे डेटा एसटीवी प्लान
कंपनी के पास ऑफर करने के लिए कई सारे डेटा एसटीवी मौजूद हैं। इनकी शुरुआत 7 रुपये से होती है। इसके अलावा बीएसएनएल सब्सक्राइबर 16 रुपये, 56 रुपये, 109 रुपये, 198 रुपये और 1,498 रुपये के एसटीवी से रिचार्ज करा सकते हैं। 7 रुपये और 16 रुपये वाले एसटीवी में 1जीबी और 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 56 रुपये में 14 दिन के लिए रोज 1.5जीबी, 109 रुपये में 1536MB डेटा के साथ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। 198 रुपये वाले एसटीवी में 2जीबी डेली डेटी 54 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है। वहीं बात अगर 1,498 रुपये वाले एसटीवी की करें तो इसमें 365 दिन के लिए कुल 91जीबी डेटा दिया जा रहा है।

कौनसा प्लान चुने
200 रुपये से कम में आने वाले डेटा एसटीवी और डेली डेटा प्रीपेड प्लान्स की तुलना करें तो बीएसएनएल के 198 रुपये वाले डेटा एसटीवी में 54 दिन के लिए रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 187 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान में 28 दिन के लिए 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से इस प्लान में मिलने वाला कुल डेटा 84जीबी हो जाता है। दूसरी तरफ 198 रुपये में आने वाले डेटा एसटीवी में कुल 108जीबी मिलता है। वैलिडिटी के मामले में आपको 198 रुपये वाले एसटीवी में फायदा होगा। वहीं, 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेगा।