नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे सत्र में मजबूती दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 92.90 अंकों की तेजी के साथ 38,598.99 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 43.25 अंकों की तेजी के साथ 11,471.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 3.57 फीसदी तेजी रही। ओएनजीसी 2.05 फीसदी, एचडीएफसी 1.88 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.55 फीसदी, यस बैंक 1.35 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.10 फीसदी उछले। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक 2.73 फीसदी गिरावट रही। वेदांता और एशियन पेंट्स दो फीसदी से अधिक गिरे। एनटीपीसी, आईटीसी और पावर ग्रिड एक फीसदी से अधिक लुढ़के।
तेल एवं गैस शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी का माहौल
तेल एवं गैस शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी देखी गई। बीएसई के विभिन्न सेक्टरों में तेल एवं गैस सेक्टर में सर्वाधिक 1.20 फीसदी तेजी रही। दूसरी ओर बिजली सेकटर में 1.06 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.14 फीसदी गिरावट जबकि स्मॉलकैप में 0.21 फीसद तेजी रही।