तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 326 अंक उछल कर 38,919 पर खुला

0
677

नई दिल्ली।शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 325.72 अंकों की मजबूती के साथ 38,919.24 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 109.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,549.50 पर कारोबार करते देखे गए।

निफ्टी के शेयरों का कारोबार
निफ्टी के 50 शेयर में से 9 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 41 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इसके टॉप शेयर की लिस्ट में आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, यूपीएल शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर में यस बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस और CIPLA हैं।

सेंसेक्स के टॉप शेयर
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो इसमें आईसीआईसीआई बैंक टॉप शेयर रहा। वहीं कोटक बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, रिलायंस, भारतीय एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प बजाज ऑटो, आईटीसी, एशियन पेंट, सन फॉर्मा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यस बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड जैसे शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।