कॉरपोरेट टैक्स कटौती ने बाजार को तेल महंगाई के सदमे से उबारा

0
569

नई दिल्ली। सऊदी अरब के पेट्रोलियम परिसर पर ड्रोण हमले के बाद देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत कच्चे तेल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के सदमें के साथ हुई। सोमवार से गुरुवार तक बाजार में गिरावट का रुझान रहा। लेकिन शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स कटौती का बूस्टर डोज लगने के बाद बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई और साप्ताहिक कारोबार में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 629.63 अंकों की तेजी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 198.30 अंकों की तेजी के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 454.48 अंकों की तेजी आई और यह 14,120.07 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 191.2 अंकों की तेजी के साथ 13,204.25 पर बंद हुआ।

सऊदी तेल परिसर पर हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल आपूर्ति घटने की आशंका और इंट्राडे कारोबार में कच्चे तेल में करीब 20 फीसदी उछाल के बीच सोमवार को सेंसेक्स 261.68 अंकों की गिरावट के साथ 37,123.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 72.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,003.50 पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 642.22 अंकों की गिरावट के साथ 36,481.09 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 185.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजारों में तेजी लौटी और सेंसेक्स 82.79 अंकों की तेजी के साथ 36,563.88 पर बंद हुआ और निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 10,840.65 पर बंद हुआ। गुरुवार को फिर से बाजार में तेज गिरावट आई और सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 135.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ।

कॉरपोरेट टैक्स कटौती की घोषणा पर 1921 अंक उछला सेंसेक्स
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कार्पोरेट टैक्स दर में कटौती किए जाने के बाद सेंसेक्स 1921.15 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 569.40 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक तेजी
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस (8.16 फीसदी), एशियन पेंट्स (8.04 फीसदी), वेदांता (6.43 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (6.38 फीसदी) और भारती एयरटेल (3.84 फीसदी) प्रमुख रहे।

यस बैंक में 19 फीसदी गिरावट
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (19.17 फीसदी), टीसीएस (3.54 फीसदी), एनटीपीसी (3.35 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.11 फीसदी), इंफोसिस (2.90 फीसदी) और सन फार्मा (2.20 फीसदी) प्रमुख रहे।