नई दिल्ली। नोकिया 7.2 (Nokia 7.2) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि 48MP के दमदार ट्रिपल कैमरे और प्योर डिस्पले के साथ आता है। फोन को 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ 18,599 रुपए में खरीद पाएंगे।
वहीं इसका टॉप एंड मॉडल 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ 19, 599 रुपए में मिलेगा। डिवाइस खरीदारी के लिए नोकिया डॉट कॉम/फोन्स, फ्लिपकार्ट और मेजर रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध रहेंगे। भारत में इसकी खरीदारी 23 सितंबर से की जा सकेगी।
प्योर डिस्पले तकनीक का इस्तेमाल
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा कि नोकिया 7.2 जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स, एक्सक्लूसिव जेडईआईएसएस बोकेह मोड्स और पॉवरफुल एआई इमेजिंग से लेकर अपने प्योर डिस्प्ले तकनीक तक, सब कुछ नोकिया 7.2 को एक बेहतर डिवाइस बनाता है। स्मार्टफोन में गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो इसे खास बनाता है।
फीचर्स
- स्क्रीन – 6.3 इंच फुल एचडी प्सस के साथ वाटरनॉच डिस्पले
- प्रोसेसर – ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660
- ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड 9 Pie
- रियर कैमरा – 48MP प्राइमरी कैमरा+8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस+ 5MP डेप्थ सेंसर
- फ्रंट कैमरा – 20MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी – 3,500mAh
रिटेल स्टोर ऑफर
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिसका फायदा 31 अक्टूबर 2019 तक उठाया जा सकेगा। वहीं बजाज फाइनेंस, IDFC First Bank, HDFC Bank CD loan और HDBFS से फोन को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और बिना नो इंटरेस्ट कास्ट पर खरीद पाएंगे।
जियो ग्राहर 198 रुपए और 299 के प्लान पर 7200 रुपए के गिफ्ट का फायदा उठा पाएंगे। इसमें 2200 कैशबैक, Cleartrip से 3000 रुपए के वाउचर और Zoomcar पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी।
ऑनलाइन ऑफर
ग्राहकों को नोकिया 7.2 फोन की खरीद पर 2000 रुपए तक के गिफ्ट वाउचर मिल सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट से नोकिया 7.2 की खरीद पर भी 2000 रुपए का फायदा उठाया जा सकेगा।