नई दिल्ली। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान को मोम चढ़े सेब बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मंगलवार को खाद्य और खानपान से जुड़ी कई एजेंसियों ने कार्रवाई की । राजधानी के बड़े लोगों का बाजार माने जाने वाले खान मार्केट की एक दुकान से यह सेब खरीदा गया था । इसकी कीमत 420 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
पासवान ने मंगलवार को कहा कि वह घर में रसियन सलाद बनाने के लिए सेब का उपयोग करना चाह रहे थे। उससे पहले पानी से धोने के दौरान मोम का पता चला। चाकू से खुरचने के बाद सेब से भारी मात्रा में मोम निकाला गया। पासवान ने सेब पर मोम की परत चढ़ाए जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
इसके बाद खाद्य और खानपान से जुड़ी कई एजेंसियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि सेब को काफी दिनों तक तरोताजा और उसकी चमक बनाए रखने के लिए बाजार में उतारने के पहले उस पर मोम का लेप चढ़ाया जाता है।