कोटा। नागदा कोटा रेलखंड तथा आसपास के क्षेत्र में अचानक हुई भारी बारिश के चलते थूरिया, चौमहला, तलावली के निकट रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो जाने के फलस्वरूप आज सुबह से ही इस रेलखंड में रेल यातायात प्रभावित हुआ । शनिवार प्रातः साढ़े सात बजे कंट्रोल कार्यालय को इस संबंध में जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर रेलगाड़ियों को धीमी गति से निकालने के लिए काशन आर्डर लगाया गया ।
प्रभावित होने वाली रेलगाड़ियां
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस से 13 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को नागदा, मक्सी, रूठियाई, कोटा मथुरा होकर चलाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12431 तिरुवनंतपुरम से 12 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन , गाड़ी संख्या 12903 गोल्डन टेंपल मेल (13 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन तथा गाड़ी संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल से 13 सितंबर को रवाना होकर अम्रृतसर जाने वाली ट्रेन को नागदा- उज्जैन-भोपाल-बीना होकर चलाया जा रहा है।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 19041 बांद्रा टर्मिनस से 13 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को भी नागदा, मक्सी, रूठियाई, कोटा मथुरा होकर चलाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से 14 सितंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को रतलाम चित्तौड़गढ़, अजमेर, फूलेरा होकर जोधपुर तक चलाया जा रहा है। 14 सितंबर को रतलाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 69155 रतलाम मथुरा पैसेंजर को नागदा में आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है यह ट्रेन नागदा मथुरा के बीच रद्द रही ।
फंस गई इंटरसिटी
इंदौर से जोधपुर जाने वाली इंटरसिटी जब तलावली के पास पहुंची तो ट्रेक पानी में डूब चुका था। सुरक्षा की दृष्टि से इस ट्रेन का वापस पिछले स्टेशन के पास ले जाकर फिर बदले मार्ग से चलाया गया। इस कारण कोटा आने वाले यात्री को दिक्कत हुई।