नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो वी 15 प्रो (Vivo V15 Pro) का सक्सेसर फोन वीवो वी 17 प्रो (Vivo V17 Pro) जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कुछ दिनों पहले बिग बॉस के टीजर में देखा गया था।
माना जा रहा कि भारत में यह फोन इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वीवो Z1X की लॉन्चिंग 6 सितंबर को कंफर्म कर चुकी है। इस फोन की लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद वीवो वी 17 लॉन्च किया जा सकता है। फोन की लीक हुई इमेज से पता चलता है कि यह फोन दो कलर ऑप्शन में मिलेगा।
ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप
वीवो V17 प्रो की सबसे बड़ी खूबी इसका फ्रंट कैमरा होगा। फोन ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप से लैस होगा। यह दुनिया का पहला ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप फोन होगा। इस सेटअप में प्राइमरी सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा।
फोन में कुल 6 कैमरे
इस फोन के रियर में 4 और फ्रंट में 2 कैमरे मौजूद होंगे। यानी फोन में कुछ 6 कैमरे दिए जाएंगे। कैमरा सेटअप के बारे में और ज्याजा कंफर्म डीटेस सामने नहीं आई हैं। 6 कैमरे वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा।
48 या 64MP हो सकता है रियर कैमरा
क्वॉड कैमरा सेटअप के बीच में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। जहां बाकी कैमरा डीटेल्स के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है, वहीं माना जा रहा है कि डिवाइस का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। हालांकि, वीवो अपने लेटेस्ट डिवाइस में सैमसंग का 64 मेगापिक्सल सेंसर भी प्राइमरी कैमरा में दे सकता है।
इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
रियर पैनल पर कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिख रहा है, ऐसे में साफ है कि Vivo V17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। वीवो के लिए Vivo V15 Pro बड़ी सक्सेज रहा था और इसके बाद कंपनी ने सब-30,000 रुपये वाले प्राइस सेंगमेंट में भी अपनी जगह बनाई है।